रंभा कॉलेज ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस और सत्र 2024- 28 के विद्यार्थियों के लिए हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रंभा कॉलेज ने आज मनाया आज तृतीय स्थापना दिवस और सत्र 2024- 28 के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन तिलक लगाकर किया गया।
रोहित और राहुल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
अंकित कुमार सिंह मिस्टर फ्रेशर्स
और शंकमती सरदार मिसेज फ्रेशर्स बनी ।
इनको प्रतीक चिन्ह दिया गया। पास आउट विद्यार्थियों को एप्रन और कैप पहनाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी गई।
विद्यार्थियों के बीच गेम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत – नृत्य प्रस्तुत किया । अपना वक्तव्य देते हुए सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि हमारे सत्र 2024-28 के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल रहे । महाविद्यालय के चेयरमैन रामबचन जी ने वर्तमान विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि सभी छात्र – छात्रा रेगुलर रहें और सभी तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा लें। अतिथि के तौर पर समाज सेवी अवध राज शर्मा जी उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को सतत प्रयत्नशील रहने की शुभकामना दी।
राजनगर के कलाकार रवीन्द्र नाथ गोप ने ईश्वर भजन गाया और अपनी कलाकारी दिखाई।
प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यार्थी धैर्य के साथ जीवन जीना सीखें ।प्रतिदिन महाविद्यालय में उपस्थित रहें और अनुशासित होकर अध्ययन करें।
लेक्चरर मनीषा कुमारी ने अनुशासन विषय पर और प्रकाश सिंह ने परीक्षा प्रणाली पर वक्तव्य दिया।
इस समारोह में डाॅ सतीश चंद्र, लेक्चरर बबीता कुमारी , डाॅ दिनेश यादव इत्यादि
सभी व्याख्यातागण भी उपस्थित रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी और असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।