बप्पा मोरया बॉयज क्लब, साधुडेरा बिरसानगर के पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार व समाजसेवी तरुण डे ने किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
साधुडेरा बिरसानगर जोन 1बी के बप्पा मोरया बॉयज क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया, विशेष रूप से समाजसेवी तरुण डे भी उपस्थित थे, दिनेश कुमार ने फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर पंडाल का उद्घटन किया, अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा की धर्म और अध्यात्म के प्रति युवाओं का बढ़ता प्रेम ही हमे सही दिशा की ओर ले कर जाएगा, भगवान गणपति सभी को सही मार्ग दिखाए।
उद्घाटन कार्यक्रम में डॉक्टर भोला,रोहित पाल, सन्नी शर्मा, सरवन, दिलीप, अक्षत आदि काफी संख्या में स्थानीय युवा और महिलाएं उपस्थित थे।