रियाजुद्दीन खान ने जमशेदपुर पश्चिम से की दावेदारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने 2024 के झारखंड विधानसभा के चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस की टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय तिलक पुस्तकालय जमशेदपुर में अपना आवेदन सह बायोडाटा जमा किया जिसे जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया ।
रियाजुद्दीन खान ने कहा कि मैं 44 वर्षों से लगातार पूरी ईमानदारी के साथ कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मेरी वरीयता योग्यता और कांग्रेस के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान मेरे आवेदन पर जरूर विचार करेगी।