झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज जमशेदपुर
परिसदन मे झारखण्ड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार के पहुचने पर उनका पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। श्री गंगवार ने श्री शुक्ल का कुशल क्षेम पुछा।
श्री शुक्ल ने श्री गंगवार से मुलाकात कर अधिवक्ताओ की चल रही कल्याणकारी योजनाओं से उन्हे अवगत कराते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने और राज्य सरकार के बजट मे अधिवक्ता कल्याण की योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए बजट मे प्रावधान करने का आग्रह किया। उन्होँने त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया।