हाईवा अचानक पुल के नीचे धंस गया जिससे राजनगर का जमशेदपुर से संपर्क टूटा
सरायकेलास:रायकेला जिला के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- जमशेदपुर मार्ग पर स्थित खैरकोचा पुलिया से गुजर रहा हाईवा अचानक पुल के नीचे धंस गया जिससे राजनगर का जमशेदपुर से संपर्क टूटगया है.
घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. बता दे कि पुल से होकर हर दिन हजारों लोग जमशेदपुर नौकरी- पेशा करने जाते हैं. इस पुल के टूट जाने से अब राजनगर के लोगों का जमशेदपुर से सीधा संपर्क टूट गया है. उधर घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि हाईवा में पत्थर का डस्ट लोड था जो
राजनगर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही हाईवा खैरकोचा पुलिया से गुजर रहा था तभी पुलिया धंस गया और उसमें हाइवा समा गया. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.