पाटकुम लावा से दुमटांड तक निर्माणाधीन सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य, ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ीं
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला-खरसावां: पाटकुम लावा से तक निर्माणाधीन सड़क में दुमटांड़ में संवेदक की लापरवाही के कारण कीचड़ से आधा दर्जन
ग्रामीणों के लिए आवाजाही में परेशानियों का सबब बन गया है. योजना के बोर्ड पर प्राक्कलित राशि और संवेदक का नाम का उल्लेख नहीं किया गया है
संवेदक की लापरवाही के चलते इस मार्ग पर कीचड़ और गड्ढों ,के कारण राहगीरों, बाइक सवारों और साइकिल सवारों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब आधा दर्जन गांवों महादेव बेड़ा, चुनीडीह,दुलमिडीह,चिपड़ी, धुंधाडीह
लावा चिमटिया सहित आधा दर्जन से अधिक
के लोग इस सड़क से होकर रोजाना गुजरते हैं, लेकिन अब यह सड़क उनके लिए सिरदर्द बन गई है।
ग्रामीण दुर्गा सिंह मुंडा ने बताया निर्माणधीन रोड में संवेदक द्वारा बारिश मिट्टी डाल देने के कारण बरसात में कीचड़ रास्ते में हो गया जिसके कारण साइकिल सवार ,बाईक सवार,पैदल राहगीर ,स्कूली बच्चे रोजाना कोई न कोई गिर कर चोटिल हो रहे हैं.
ग्रामीण महिला लतिका ने बताया संवेदक के द्वारा मिट्टी सड़क से गिरा देने से कीचड़ से पैदल चलना दुभर हो गया है,.
**संवेदक की लापरवाही के कारण बढ़ी समस्याएं**
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि संवेदक द्वारा काम में की जा रही लापरवाही के कारण सड़क निर्माण में देरी हो रही है। बरसात के दिनों में सड़क पर मिट्टी के कीचड़ और गहरे गड्ढों की वजह से लोगों को अपनी जान जोखिम में आवाजाही करनी पड़ रही है। गांव वालों ने बताया कि इस रास्ते से गुजरना अब बेहद कठिन हो गया है, विशेष रूप से बाइक और साइकिल सवारों के लिए, जिन्हें कीचड़ में फिसलने और चोटिल होने का खतरा बना रहता है।
**ग्रामीणों की मांग, प्रशासन करे सख्त कार्रवाई**
ग्रामीणों ने संवेदक की लापरवाही पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
**निर्माण कार्य में हो रही है देरी**
सूत्रों के अनुसार, संवेदक द्वारा कार्य को धीमी गति से किए जाने के कारण ग्रामीणों को यह समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। गांव वालों ने प्रशासन से अपील की है कि इस निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण किया जाए और संवेदक समय पर कार्य पूरा करे.