हनुमान वाटिका मंदिर में साफ सफाई की मांग, मंदिर की सदस्य ने बताया की जेएनएससी के तरफ से कभी भी साफ सफाई नहीं होती है।
जमशेदपुर. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के श्री श्री हनुमान वाटिका सफेद पहाड़ी में मंदिर के प्रांगण में साफ सफाई की मांग. मंदिर की सदस्य सुनीता सिंह ने उठाई है उन्होंने बताया की इस मंदिर की साफ – सफाई जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की देख रेख में होती है साथ ही उन्होंने बताया की यह मंदिर 1975 में स्थापित किया गया जो टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के ठीक सामने में है।
मंदिर में साफ सफाई नहीं होने की सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी करनदीप सिंह मंदिर पहुंचे तथा मंदिर प्रांगण में उन्होंने देखा की बरसात के कारण वहां बहुत झाड़ियां हो गई है जिसकी कटाई नहीं होने के कारण वह मंदिर एक तरीके से जंगल के रूप में नजर आ रहा है।
तथा वहां उपस्थित मंदिर कमेटी से बात की तो उन्होंने बताया किया मंदिर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के देखरेख में आता है पर उनके द्वारा इस मंदिर को ध्यान नहीं दिया जाता तथा करनदीप सिंह ने इस विषय की जानकारी जिले के उपायुक्त को ट्विटर से माध्यम से दी है आशा है की वे इस विषय में जल्द संज्ञान लेंगे।