मधुआबेड़ा गाँव में जिला परिषद सदस्या ने किया जलमीनार का उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव में अजित धाड़ा के घर के समीप आज जलमीनार निर्माण शिलान्यास जिला परिषद सदस्य भुपति नायक ने किया। उन्होंने विधिवत रूप से इसकी पूजा अर्चना करते हुए दर्जनों लोगों के साथ इस योजना से ग्रामीणों को पानी की समस्या से समाधान मिलेगा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल को लेकर काफी परेशानी हो रही थी राज्यों को राहगीरों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था परंतु जल मीनार के निर्माण हो जाने के पश्चात अब लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
मौके पर ग्रामप्रधान धनेश्वर मुण्डा, सिपुन बासा, अंम्बु घोष,शंभु नायक ,अरिजीत जाना, दुर्गा पद मुंडा, बिजन षण्ड, अजित धाड़ा, शौरी शंकर जाना, तपन जाना, आदि उपस्थित थे