किसानों के लिए बाबूपुर लेंप्स में आया एक सौ क्विंटल गेहूं का बीज
बागडेहरी/जामताड़ा। बाबूपुर लैंप्स में किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से 1 सौ क्विंटल गेहूं का बीज आया है ,जिसको 50% अनुदान पर दिया जाएगा ।इस संबंध में लेंप्स के सचिव विवेकानंद गोराई जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, लगान रसीद एवं मोबाइल नंबर देना होगा। गौरतलब है कि खरीफ का मौसम खत्म होते ही क्षेत्र के किसान अब रवि फसल की खेती करने में जुट गया है। इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी। गेहूं का बीज आने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह है। किसानों का कहना है कि समय रहते बीज उपलब्ध करा दिया गया जिसकी समय पर खेती की जाएगी।