ट्रैक्टर अनियंत्रीत हो कर घर में घूसा,एक की मौत एक घायल
बागडेहरी/ जामताड़ा: गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने पर एक बच्चे की मौत और एक बच्ची की घायल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक की संतुलन खो गयी ।जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर सीधे घर में घुस गया ।घटना कुंडहित थाना के प्रसादपुर गांव की बताई जा रही है ।मृतक बच्चे की पहचान होप्पो हेंब्रम का 7 वर्षीय पुत्र दिनेश हेम्ब्रम, तथा घायल बच्ची की पहचान होप्पो की 10 बर्षीय बेटी सीमा हेम्ब्रम के रूप में की गयी।इस संबंध में एएसआई कमलेश यादव ने कहा कि ट्रैक्टर बिजली विभाग का काम कर आ रहा था।