मनन कुमार मिश्र को राज्यसभा प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने वकीलो का सम्मान किया: राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन और सर्वोच्च न्यायालय के सीनियर एडवोकेट श्री मनन कुमार मिश्र को भाजपा द्वारा बिहार से राज्यसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया है और इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह, और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।
श्री शुक्ल प्रदेश भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के भी सदस्य है ने कहा है कि भाजपा ने श्री मनन कुमार मिश्र को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाकर देश के अधिवक्ताओं का सम्मान किया है।
श्री शुक्ल जो झारखंड प्रदेश भाजपा के विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक है ने कहा की श्री मनन कुमार मिश्र ने बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन के रूप मे लम्बे समय से देश के अधिवक्ताओं के हितो के लिए कार्य किया है और अब राज्यसभा मे जाकर भी अधिवक्ताओं के हितो को प्रमुखता देंगे।
श्री शुक्ल ने आज श्री मिश्र को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर रांची और जमशेदपुर मे लड्डू वितरण कराया। श्री शुक्ल ने कहा कि झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल श्री मिश्र का रांची मे अभिनन्दन कार्यक्रम भी आयोजित करेंगा।