जमशेदपुर में डाक्टरों ने दूसरे दिन भी कार्य को ठप्प कर किया धरना प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कोलकाता के आर.जी कार अस्पताल मे महिला डाक्टर की हत्या के उपरांत देश भर मे डाक्टरों द्वारा दोषी को फांसी दिए जाने की मांग उठ है, इसी कड़ी मे जमशेदपुर मे भी डाक्टरों ने लगातार दूसरे दिन भी कार्य को ठप्प कर धरने को जारी रखा, एमजीएम अस्पताल मे केवल इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकि तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को ठप्प कर धरना जारी रखा गया, इन्होने कहा की यह पहली घटना नहीं है जब एक महिला डाक्टर शिकर बनी है, लेकिन पूर्व से लेकर अभी तक सभी केवल आश्वाशन ही मिलते आया है, और लगातार इस तरह की घटना बढ़ते जा रही है, उन्होंने कहा की मरीज के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने पर डाक्टरों को ही दोषी करार दिया जाता है, लेकिन आज तक मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट को लागु नहीं किया गया, इन्होने कहा की जब तक दोषी को फांसी नहीं दी जाती तब एक इनका आंदोलन जारी रहेगा.