जामताड़ा जिले में आन बान और शान से लहराया तिरंगा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन एवं पुनीत अवसर पर जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक हमारे आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज को फहराया गया एवं देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों एवं महापुरुषों को नमन किया गया।
जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखण्ड डॉ इरफान अंसारी के द्वारा पैरेड निरीक्षण के उपरांत झंडोतोलन किया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई।
इससे पूर्व प्रोटोकॉल के अनुसार गांधी मैदान में सबसे पहले शहर के विभिन्न स्थानों में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) एवं तत्पश्चात उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) पहुंचे। उन्होंने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण कर वीर शहीदों को नमन किया एवं सलामी मंच पर पहुंचे।
वहीं निर्धारित समय के अनुसार मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखण्ड डॉ इरफान अंसारी ने वीर कुंवर सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा एवं सिदो कान्हो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी मैदान पहुंचे एवं शहीद बेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात माननीय मंत्री सलामी मंच पर पहुंचे व सलामी ली। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा खुले वाहन में सवार होकर पैरेड का निरीक्षण किया गया तथा राष्ट्रध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं अपने विभाग एवं जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया।
◼️ _*समाहरणालय में उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने फहराया राष्ट्रध्वज*_
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी , जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने आवासीय कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इससे पूर्व उन्होने गांधी मैदान में मुख्य समारोह में भाग लिया।
उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में न जाने कितनों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें यह आजादी मिली। उन्होंने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाकर रखें। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को बनाए रखने में शत प्रतिशत अपना योगदान दें।
वहीं पुलिस अधीक्षक श्री एनिमेज नैथानी (भा०पु०से०) ने अपने आवासीय कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रध्वज फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन ने राष्ट्रध्वज फहराया, वहीं जिला एवं प्रखंड के अन्य सरकारी कार्यालयों में संबंधित कार्यालय प्रधान के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई।
इस अवसर पर गांधी मैदान में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।