*~~~राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ेगा जामताड़ा~~~*
**महान स्वतंत्रता सेनानी तथा देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144 वीं जयन्ती को लेकर जिला प्रशासन जामताड़ा की ओर से दिनांक.31-10-2019 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।*
*सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर दिनांक 31.10.2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने को लेकर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में विभिन्न पदाधिकारियों एवं जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।*
*राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 को की गयी थी, इसका उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मान देना है। स्वतंत्रता के बाद 550 से अधिक देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। हैदराबाद को भारत में शामिल करने में उनकी भूमिका काफी अहम थी। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है- उपायुक्त*
*लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को धूम-धाम से मनाया जायेगा-उपायुक्त*
*समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर जामताड़ा काॅलेज से लेकर गांधी मैदान जामताड़ा तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। मैराथन दौड़ के उपरांत गांधी मैदान जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल को पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा।*
*कार्यक्रम के दिन विधि व्यवस्था बेहतर हो, किसी तरह की कोई अनहोनी की घटना न हो इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी कोे आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।*
*सिविल सर्जन जामताड़ा को निर्देश दिया कि मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा को पीने हेतु पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।*
*सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूम-धाम से मनाने को निर्देश दिया गया। इसके अलावे अन्य जरूरी दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।*
*बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति दीपिका बेसरा, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, निदेशक आईटीडीए श्री नीतिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतों, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला नजारत उप समाहत्र्त श्री विजय केरकेट्टा, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला एवं कुण्डहित, सचिव भारतीय रेडक्रास सोसाईटी श्री राजेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष चैम्बर आॅफ कामर्स श्री संजय अग्रवाल, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, जामताड़ा, डी.एन. एकेडेमी के निदेशक श्री प्रदीप भैया सहित जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।*