सुवर्णरेखा बांध का भंडारण 179 से अधिक न हो :देवाशीष राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल सुवर्णरेखा बांध का वर्तमान जलस्तर 186.6 से ऊपर भंडारण , पर विस्थापित गांवों के जलमग्न की परिस्थितियों के लिए जल संसाधन विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए, उठाए सवाल , भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य देवाशीष राय ने . उन्होंने सुवर्णरेखा बांध विस्थापीतो को आपदा से बचाव के संबंध में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी और चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन भाजपा नेता देवाशीष राय की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने सौपा . जिसमे मौके पर डी.एस.पी. सुनील रजवार से श्री राय ने धयनाकृष्ठ करते हुए कहा है अनुमंडल कार्यालय में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में 179,से नीचे रखे जाने की सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के निर्देश के आलोक में न्यायोचित निर्देश दिए दिए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने सुवर्णरेखा परियोजना द्वारा- 15 फरवररी 24 के पत्रांक संख्या 61 के मध्यम से झारखंड सरकार से 183 आर. एल. तक अधिसूचित गांव के रैयतदारो को भुगतान हेतु कुल रकम 14778 लाख रुपया मांगा गया था . जिसका भुगतान द्वारा अब तक विभाग ने नही प्रभावित गांवों के विस्थापितों को नही किया . तो फिर बांध में 183 मीटर भंडारण क्यों? श्री राय ने विस्थापितो के साथ न्यायोचित विचार करते हुए,केंद्रीय मंत्री संजय सेठ के निर्देश पर बांध का जल भंडारण 179 पर स्थिर रखा जाय ताकि विस्थापित अधिसूचित गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो .