जुस्को के जी एम से मिल सौंपी समस्याओं की सूची
जल्द हो समाधान अन्यथा होगा आंदोलन..पवन
जमशेदपुर,भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल द्वारा अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेटत्व में जुस्को के सीनियर महाप्रबंधक श्री आर के सिंह से मिलकर जनहित की समशयो से अवगत कराया। पवन अग्रवाल ने कुष्ठ आश्रम की बिजली की गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए कहा की छह लाख रुपए का बिल भुगतान करने के बावजूद जुस्को द्वारा मांगा जा रहा है कई बार बिल के साथ वरीय अधिकारियों से मिल समाधान का आग्रह किया,जब तक बिजली काट दिया जाता है पवन ने कहा कि सभी कुष्ठ आश्रम में अलग अलग बिजली कनेक्शन दिया जाए। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी कुष्ठ आश्रम में निवास करने वाले हजारों लोगो के साथ जुस्को का घेराव करेगी।मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा ने छेत्र में बड़े नालों की सफाई,देवनगर में सड़क का निर्माण तथा नालों के किनारे बसे बस्तियों में हल्के बारिश में घरों में पानी घुसने के समस्या जीएम के समक्ष रखा। भालूबासा चौक में बने यूरिनल की सफाई न होने से दुकानदारों को हो रही परेशानी की भी चर्चा कर समाधान का आग्रह किया। श्री आर के सिंह ने तत्काल पब्लिक हेल्थ के श्री मनोज कुमार कुमावत को आदेश दिया की तत्काल सफाई कार्य किया जाए। कुष्ठ आश्रम के संबध में जल्द ही बिजली विभाग के प्रमुख अधिकारियो के साथ कुष्ठ आश्रम के लोगो की बैठक करने की बात कही।
पवन अग्रवाल में बस्तियों में पानी बिजली कनेक्शन के लिए ऑक्सेपेंसी सर्टिफिकेट मांगे जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा बस्ती के लोग से यह मांग करना अनुचित है।इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर सुगमता से बस्ती के लोगो को बिजली पानी दिया जाए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राजकुमार ठाकुर,नागेश कुमार,रंजित सिंह मुख्य रूप से शामिल थे।