झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त थानेदार का किया विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्त हुए थानेदार राम पुकार शर्मा के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।बता दें श्री शर्मा बागडेहरी थाना में एक थानेदार के पद पर पदस्थापित थे जो 31 जूलाई को सेवानिवृत्त हुए।बता दें श्री शर्मा का बागडेहरी थाना में आदर्श थाना प्रभारी के रूप में योगदान रहा।मौके पर एसोसिएशन के वरीय अधिकारी व सदस्यों ने सेवानिवृत्त हुए थानेदार को बूके,शॉल,छाता, कलम,डायरी भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर एसोसिएशन के वरीय अधिकारी व सदस्यों ने कहा श्री शर्मा का कार्यकाल बेदाग रहा।कहा कि ईश्वर से एसोसिएशन कामना करता है कि श्री शर्मा को ईश्वर दीर्घायु प्रदान करें, स्वस्थ और मस्त रखें। मौके पर एसोसिएशन के वरीय अधिकारी सहित सदस्यगण मौजूद थे।