*भाजपा में शामिल होने के बाद बहरागोड़ा पहुँचे कुणाल का ऐतिहासिक स्वागत।*
बहरागोड़ा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दीपावली के दिन, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षड़ंगी जब वापस बहरागोड़ा पहुंचे, तो मानो पूरा क्षेत्र उनके स्वागत में सड़कों पर आ गया।
भारतीय जनता पार्टी (पूर्वी सिंहभूम) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जादूगोड़ा में हुई, जहाँ कुणाल षाड़ंगी का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़ होते हुये जब यात्रा बहरागोड़ा पहुंची, तो सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर इसका स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के हर पड़ाव में, भाजपा के कार्यकर्ता और कुणाल के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनका उत्साह, आगामी चुनाव परिणामों की ओर इशारा कर रहा था। आम लोगों और भाजपा पदाधिकारियों, नेताओं, तथा कार्यकर्ताओं ने कुणाल को हाथों हाथ लिया, और बड़ी संख्या में, क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं ने, घर से बाहर आकर कुणाल को अाशिर्वाद दिया।
कार्यक्रम में शामिल जिला पार्षद शिव चरण हांसदा ने कहा – “युवाओं का यह उत्साह, एक तरह से हमारे भाजपा में शामिल होने के फैसले पर मुहर लगा रहा है। बहरागोड़ा विधानासभा क्षेत्र का बच्चा-बच्चा हमारे साथ खड़ा है, और आगामी चुनावों में कुणाल षडंगी रेकार्ड वोटों से जीतेंगे।”
कार्यक्रम कर आखिर पड़ाव पर, अपने पैतृक गांव गंडानाटा पहुंचे विधायक ने कहा – “मैंने पाँच वर्षों तक ईमानदारी के साथ एक जनप्रतिनिधि की भूमिका पूरे सिद्दत से निभाई है, और बहरागोडा विधानसभा की जनता के सुख दुख को अपने परिवार की तरह, मैंने अपना दुख सुख माना है, और मेरी क्षमता अनुसार हरसंभव कोशिश की है उनकी आकांक्षाओ पर खरा उतरने की। आज मेरे जीवन के सबसे बडे राजनीतिक निर्णय को, और मुझे, जिस तरह से आपने अपनाया है, उसके लिये मैं आजीवन आपका ऋणि रहूँगा।”
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष चंडी चरण साव, प्रमुख शास्त्री हेम्ब्रम, निर्मल दुबे, लुगु मुर्मू, अशोक मंडल, तपन ओझा, रोहित कुइला, कमल आचार्य, गोपाल ओझा, रामानुज माइती, बानी माइती, राहुल बाजपेयी, पिकलु घोष, सुमन मंडल और हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।