*● निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना सभी की जिम्मेदारीः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय….*
==================
*● चुनाव प्रशिक्षण को गंभीरता से लेंः- उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय….*
==================
*● आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सूचना भवन सभागार में प्रशिक्षण तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन….*
==================
आज दिनांक 28.10.2019 को सूचना भवन सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव, 2019 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में चुनाव संबंधित कार्र्याें के साथ ईभीएम, वीवीपैट संबंधी 3 दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय कहा कि ईवीएम वीवीपैट मशीनों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आप सभी चुनाव प्रशिक्षण को गंभीरता से ले, ताकि चुनाव प्रक्रिया की बारीकि से जानकारी प्राप्त हो सके। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि मतदान कराने के पूर्व माॅकपोल की तैयारी एवं माॅक पोल के पश्चात सीआरसी, मतदान प्रारंभ करने तथा मतदान के पश्चात के कार्यों से जुड़ी विभिन्न जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने विस्तार से कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट की जानकारी देते हुए एक दूसरे से जोड़ने एवं मॉक पोल के बारे में बताया।
इसके आलावा उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित जिले के सभी पदाधिकारियों एवं चुनाव कर्मियों को मतदान में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम, वीवीपैट एवं कन्ट्रोल उनिट संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके। लोगों की शंका को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। सभी अधिकारी पहले राउंड में पूरा ध्यान लगाकर प्रशिक्षण लें ताकि आने वाले चुनावों के दौरान सभी मशीनों से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए। सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी को भी परेशानी न हो। प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी कमियों को दूर करने की बारीकियों से अवगत करवाया।
इस दौरान उन्होंने विस्तार से ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्य प्रणाली, मतदान से पहले किस तरह मशीन को एक्टीव करना है, किस तरह से ईवीएम के माध्यम से वोटिंग करवानी है। मतदान के बाद किस तरह से मशीन से मतदान की रिपोर्ट लेनी हैं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अलावे उन्होंने चुनाव को लेेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही जिला अंतर्गत प्रखण्डों व पंचायतों में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के डेमोस्ट्रेसन की रिपोर्ट ससमय उपायुक्त कार्यालय को जमा करने का आदेश दिया।
प्रशिक्षण के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक श्री राम प्रवेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण की प्रक्रिया तथा तकनीक एवं सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को सफल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आप सबों के लिए किया गया है। मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम व वीवीपैट जोड़ने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी कार्यशाला में दिया गया। साथ ही कार्यशाला के दौरान सभी अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को खूद से आॅपरेट कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रेजेन्टेशन द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान के दौरान अपनायी जा रही प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर ईवीएम, वीवीपैट मशीन का ही इस्तेमाल होगा। इसमें मतदाता को सात सेकेंड के लिए जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसका निशान व सीरियल नंबर दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि मतदाता के मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनंद, डीआरडीये निदेशक श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, स्थापना उप समाहत्र्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणवीर कुमार सिंह जिले के सभी एएलएमटी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
*