*शिलान्यासकार्यक्रम*
************** *आज दिनाँक:- 27 /10/19 को दीपावली / कालीपूजा के शुभ अवसर पर कुंडहित प्रखंड अंतर्गत कुंडहित बनकाटी मोड़ से बनकाटी होते हुवे घोरमाला तक पथ का मरम्मती/ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक रबिन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से सुसंम्पन्न कराया गया ।*
*उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष श्री जयसर मुर्मु , प्रखड सचिव मनोरंजन सिंह, मनोज डोकानिया, श्यामल मंडल, ऑफिसर हेम्ब्रम, संतोष सिन्हा, नयन माजी, रोबिन मुखर्जी, निरोध सिंह, कुतुब खान, उप मुखिया शिमलडुबी राजीव महतो, गौर यादव ,तरुण माजी, सेख मिठु आदि ।*
*विदित है कि इस तरह माननीय नाला विधायक श्री रबिन्द्रनाथ महतो के प्रयास से REO के तहत एवं शिबू सोरेन के प्रयास से PMGSY के तहत लगभग कुल नाला विधानसभा क्षेत्र में 300 किलोमीटर पथ का निर्माण पूर्ण किया गया तथा कुछ पथ का काम चल रहा है।*