उपायुक्त कुमुद सहाय ने जामताड़ा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनबाद पंचायत के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का किया समीक्षा
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जामताड़ा जिला अंतर्गत जामताड़ा सदर प्रखंड क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति का निरीक्षण किया।
उपायुक्त द्वारा अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के लाभुकों का भौतिक निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त ने सोनबाद ग्राम की अबुआ आवास योजना की लाभुक साधनी बाउरी के अबुआ आवास का निरीक्षण किया, उन्होंने बताया कि 2 किस्त की राशि मिली है, जिससे घर लिंटर तक निर्माण हो चुका है। इसके अलावा मोहड़ा में फूलकुमारी बाउरी, साधनी बाउरी, आदोरी बाउरी, जोशना बाउरी के अबुआ आवास के बारे में जानकारी ली। वहीं इस दौरान कई बुजुर्गों एवं अन्य ग्रामीणों आदि से योजना के बारे में जानकारी लेते हुए सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत मोहड़ा के लाभुक भरी बाउरी एवं जिन्नतुन बीवी कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं कूप निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य के निर्माण हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना का भी निरीक्षण किया गया।वहीं उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की पेंशन आदि की समस्याओं को सुनकर कई लाभुकों मदन बाउरी, मधु बाउरी सहित अन्य को पेंशन स्वीकृति देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर बीपीओ श्री प्रदीप टोप्पो सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।