28 जुलाई को वीर चक्र का शहर आगमन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एयर वाइस मार्शल एच पी सिंह , वीर चक्र विशिष्ट सेवा मेडल, रविवार दिनांक 28 जुलाई को जमशेदपुर शहर पधार रहे हैं ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले कारगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए उनका लौहनगरी में आगमन हो रहा है । एयर वाइस मार्शल एच पी सिंह वर्ष 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल रहे थे ।
1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान के युद्ध क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान द्वारा भारी बम वर्षा और दुश्मन के महत्वपूर्ण रणनीतिक ठिकानों को नेस्तोनाबुत करने में उन्होंने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अपने मिशन को पूरा किया था। इस युद्ध में उनका यह योगदान सैन्य इतिहास में परम विशिष्ट रहा और भारतीय सेना द्वारा उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
एयर वाइस मार्शल एच पी सिंह के जमशेदपुर शहर आगमन पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सभी पूर्व सैनिकों में अत्यंत हर्ष है एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर होने वाले रजत जयंती समारोह में उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान की तैयारी की जा रही है।