स्कूल रूआर बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुमुद सहाय ने 3 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय ने झारखण्ड शिक्षा परियोजना, जामताड़ा, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूल रूआर 2024 बैक टू स्कूल कैंपेन के सफल संचालन एवं जागरूकता के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से 03 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर स्कूल रूआर 2024 से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत सभी प्रखण्डों के अभिभावक, समुदाय, आम जनता एवं जन प्रतिनिधियों से अपील कर कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों को उनके निकटवर्ती विद्यालय में नामांकन करा कर शिक्षा के मुख्य धारा से बच्चों को जोड़ने में सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री राजेश पासवान सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।