झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसावां के प्रभारी एवं इंटक के प्रदेश प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज केंद्र सरकार की पेश बजट पर कहा की यह बजट देश की जनता को धोखा देने वाला और ठगने वाला बजट है उन्होंने कहा कि इस बजट में महंगाई की आग में जल रही देश की जनता को उबारने के लिए मुद्रा स्फूर्ति को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई देश के नौजवान बेरोज़गारो को स्थाई रोजगार का इस बजट में कोई प्रावधान नहीं मनरेगा को लेकर इस बजट में कोई चर्चा नहीं देश में आय की असमानता को पाटने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं उन्होंने कहा की कुल मिलाकर यह बजट झूठे वादों के पुलिंदा के साथ आंकड़ों का प्रलोभन है यह बजट पूरी तरह से जनता को ठगने वाला बजट है।