राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा जामताड़ा जिला अंतर्गत कल्याण विभाग संचालित छात्रावासों का किया निरीक्षण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में माननीया सदस्या, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली के सदस्य डॉ0 आशा लकड़ा की अध्यक्षता में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, निदेशक ITDA सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। सदस्या के समाहरणालय आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय , पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने स्वागत किया।
विभिन्न बिंदुओं पर विभागवार हुआ समीक्षा
बैठक के दौरान उन्होंने अनुसूचित जनजाति के विकास हेतु विभिन्न विभागवार यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग, पेयजल, कल्याण, श्रम, खनन, डीएमएफटी, उद्योग, भू -अर्जन, मनरेगा, आवास, जेएसएलपीएस, वन एवं पुलिस सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के विभागीय पदाधिकारी से किए जा रहे कार्यों जानकारी लेकर विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक सुधार हेतु उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना अनुसूचित जनजातियों को शोषण के विरुद्ध सुरक्षा उपाय प्रदान करने के साथ-साथ उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने के लिए की गई है।
वहीं समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारियां प्राप्त की गई। कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान अनुसूचित जनजातियों के कल्याण व विकास के लिए कार्यान्वित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। आयोग द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सभी विद्यालय में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य संबंधित रिपोर्ट, शिक्षकों की संख्या, नियुक्ति प्रक्रिया और उपलब्ध शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा से जिले में होने वाली अपराधिक घटना, पंजीकृत अपराधों का विवरण के अलावा एससी/एसटी अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की विवरणों की जानकारी ली। उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के केस पर कड़ी नजर रखने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिले से बाहर जाकर यहां की महिलाएं-युवतियां कार्य करने के लिए बाहर जाती है उनका अनिवार्य रूप से थाना में रिकॉर्ड रखें जाएं।
इसके अलावा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे, प्राथमिक, माध्यमिक स्तर पर नामांकन प्रतिशत, विद्यालय छोड़ने का प्रतिशत, बाल मजदूरी आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मनरेगा, डीएमएफटी, जेएसएलपएस द्वारा क्रियान्वित विकास योजनाओं/कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कल्याण छात्रावास का माननीया सदस्य ने किया निरीक्षण
समीक्षात्मक बैठक से पूर्व माननीया सदस्या के द्वारा कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाकरी स्थित कल्याण छात्रावास एवं महिला छात्रावास का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से छात्रावास में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं इस अवसर पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर जिले के विभिन्न प्रेस प्रतिनिधियों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित किया एवं आवश्यक जानकारी प्रदान किया।
इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा.व.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री आशीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।