प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार के अपहरण हो जाने की आशंका पुलिस मामले की छानबीन में जुटी जांच के बाद ही हो पाएगा की अपहरण या बात कुछ और है।
बेगूसराय :इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सूत्रों के अनुसार बेगूसराय जिला के अम्बा गांव निवासी रामानंद पाठक के पुत्र प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार को पटना के खुसरूपुर स्टेशन से अपहरण किए जाने की आशंका जताया जा रहा है बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी प्रशिक्षु बीडीओ दीपक कुमार कोसी एक्सप्रेस से ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे इसी दौरान खुसरूपुर स्टेशन से अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में परिजनों ने दीपक के अपहरण होने की आशंका जताया है अभी पुलिस ने अपहरण होने की पुष्टि नहीं की है आखिर मामला किया है।जीआरपी खुसरूपुर को जानकारी दी है, जीआरपी जांच में जुट गई हैं।इस घटना से परिजन काफी चिंतित दिख रहे हैं।दीपक को काफी अच्छे स्वभाव के हैं फिर अपहरण की कोई बात समझ में नहीं आती है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है आखिर क्या मामला है वह जांच के बाद अस्पष्ट हो जाएगा।