तख्त श्री पटना साहिब से अवतार सिंह सोखी को मिली क्लीन चिट
बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में नया मोड़ देखा गया है। जहाँ उम्मीदवारों को जमशेदपुर के धार्मिक संस्था अकाली दल ने स्क्रूटनी के दौरान कुछ कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया था। इसका बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव पर असर दिखने लगा था। और कयास लगाए जा रहे थे कि स्थानीय संगत द्वारा चुनाव का बहिष्कार कर दिया गया।
किन्तु आज इन सभी प्रकरण पर नया मोड़ तब देखा गया। जब एक उम्मीदवार अवतार सिंह सोखी ने तख्त श्री पटना साहिब कमेटी से अपने गलतियों की माफ़ी मांगी। और तख्त श्री पटना साहिब के पांच प्यारों द्वारा अवतार सिंह सोखी को कुछ धार्मिक सजा सुनाई गई। और 501 रुपये का कड़ाह प्रसाद चढ़ाने का हुक्म सुनाया।
और आगे से सख्त हिदायत देने के उपरांत उन्हें माफी दी गई। और एक पत्र अवतार सिंह के नाम पर जारी किया गया। जिसे अवतार सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ स्थानीय सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में प्रधान सरदार भगवान सिंह को सौंप दिया।
अवतार सिंह सोखी को तख्त श्री पटना साहिब के पांच प्यारों द्वारा निम्नलिखित सजा देकर माफ़ कर दिया गया।
1- एक घंटा बैठकर किर्तन सुनना।
2- एक घंटा जोड़े साफ करना।
3- 501 रुपये का कड़ा प्रसाद चढ़ाने की आज्ञा देकर माफ किया गया।