उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल समिति की आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 08.07.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल समिति की बैठक किया गया।
बैठक में विगत बैठक की कार्रवाई के अलावा कई अहम बिंदुओं पर विमर्श कर समुचित निर्णय लिया गया।
बैठक के क्रम में बताया गया कि स्पॉन्शरशिप स्कीम के तहत जामताड़ा जिले में माह अक्टूबर 2023 तक कुल 103 बच्चों को योजना का लाभ दिया गया है।
वहीं अक्टूबर 2023 के उपरारन्त आवंटन नहीं रहने के कारण लाभुकों का भुगतान नहीं किया गया है, साथ ही आवंटन की आवश्यकता हेतु उपायुक्त ने विभाग से अधियाचना करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में माह जनवरी 2024 में कुल 11, फरवरी 2024 में 04, माह मई 2024 में 02, जून 2024 में 06 एवं जुलाई 2024 में 06 बच्चों का योजना अवधि पूर्ण होने के कारण उक्त सभी लाभुकों को योजना से हटाए जाने का निर्णय लिया गया।
वहीं इस दौरान कुल 42 लाभुकों को योजना का लाभ विस्तार हेतु समिति के द्वारा घटनोत्तर स्वीकृति दिया गया।
इसके अलावा बैठक में समिति के द्वारा सभी प्रखण्डों से प्राप्त कुल 173 आवेदनों की सूची का अवलोकन किया गया, जिसमें 159 आवेदनों का संपूर्ण दस्तावेज रहने के कारण अनुमोदन किया गया, जबकि 14 आवेदनों को मानदंड पूर्ण नहीं करने के कारण अस्वीकृत किया गया।
वहीं इसके अलावा 02 लाभुक की मां का आंगनवाड़ी सेविका में चयन के उपरांत वार्षिक आय बढ़ने के कारण योजना के लाभ देने से वंचित करने का निर्णय लिया गया।
*इस मौके पर* जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।