तुलसी भवन संस्थान द्वारा
छात्र – छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा डेढ माह तक चलने वाले तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत ६ जुलाई को महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए तथा ७ जुलाई को विद्यालय स्तर के छात्र – छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसका विषय क्रमश: ‘ तुलसी साहित्य में लोक मंगल की अवधारणा ‘ एवं ‘श्री रामचरितमानस के आलोक में श्री हनुमान जी का चरित्र चित्रण था । प्रतियोगिता में नगर के ३ महाविद्यालयों एवं २३ विद्यालयों से कुल २२३ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तुलसी भवन के अलावा बागबेडा स्थित ‘सरस्वती शिशु विद्या मंदिर’ में भी आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका, उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद, मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं साहित्य समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षक के रुप में सर्वश्री यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० रागिनी भूषण, डाॅ० अजय कुमार ओझा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती , कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, डाॅ. उदय प्रताप हयात, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, अरुणा भूषण ‘शास्त्री’ , अशोक पाठक ‘स्नेही’, पुनम महानंद , बसंत जमशेदपुरी , शकुंतला शर्मा, अजय प्रजापति, डाॅ० संजय पाठक, अनीता निधि, ममता कर्ण, आरती श्रीवास्तव, माधुरी मिश्रा, जितेश तिवारी एवं राजेश कुमार साहु प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किये गये ।