मिहिजाम में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल, कहां गया मुहल्ला क्लिनिक
जामताड़ा : मिहिजाम के अंबेडकर नगर में जन सेवा पार्टी का मीटिंग आज रविवार को संपन्न हुआ।
मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय ने किया।
मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी नेता सह पार्टी संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे।
राकेश लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जामताड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग कि स्थिति काफी दयनीय है। किसी भी विषम परिस्थिति में, गंभीर बीमारी होने पर दुर्घटना होने पर जामताड़ा जिले वासियों को रेफर छोड़कर कुछ नहीं मिलता।
राकेश लाल ने बताया कि जामताड़ा जिले के मिहिजाम, नारायणपुर, विद्यासागर, नाला, कुंडहित, फत्तेपुर कहीं भी अस्पताल कि स्थिति सही नहीं है। मिहिजाम इतना बड़ा नगर होने के बावजूद यहां पर स्वास्थ्य व्यव्स्था शून्य है।
हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि मिहिजाम मुख्य सड़क पर स्थित कुर्मीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू किया जाय।
राकेश लाल ने कहा कि कुर्मीपाड़ा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर अविलम्ब अटल मोहल्ला क्लिनिक खोला जाए, जिससे हजारों लोगों को मुफ्त में इलाज और दवा कि सुविधा उपलब्ध मिल पायेगी।
ऐसे ही कुछ स्वास्थ विभाग से जुड़ी हुई अन्य मांगो को लेकर अगामी दिनांक 12 जुलाई को जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ता जामताड़ा सदर अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन कर सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपेंगे।
आज के इस मीटिंग में नगर उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, नगर महामंत्री सोनू यादव ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता, छोटेलाल मंडल,चंद्रशेखर साव, निरान दास, अमन अली, उमा शंकर यादव, बिट्टू यादव, अमित गोराई, पंकज राम, लालू यादव, बिमला देवी, मंजू देवी के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे।