विधायक सरयू राय ने प्रबंधक निदेशक,टाटा स्टील यूआईएसएल,जमशेदपुर को लिखा पत्र
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने आजाद नगर टेल्को में जल-जमाव, विद्युत संयोजन और पथ निर्माण की समस्याओं के संबंध में प्रबंधक निदेशक,
टाटा स्टील यूआईएसएल,
जमशेदपुर पत्र लिखकर दुकानदारों की परेशानी को दूर करने का आग्रह किया है
विधायक सरयू राय ने पत्र में जिक्र करते हुए लिखा है कि आजाद नगर टेल्को क्षेत्र भ्रमण के दौरान वहाँ के नागरिकों ने अपनी समस्याओं से मुझे अवगत कराया। टिन प्लेट तालाब की तरफ पहले एक बड़ा नाला निकलता था, जिससे बरसात में एवं अन्य मौसमों में घरों से निकलने वाला जल-मल प्रवाह आसानी से बाहर निकल जाता था। गत वर्ष टिन प्लेट तालाब की तरफ इस नाला को भूमिगत स्वरूप दे दिये जाने के कारण इलाके का पूरा जल-मल जो पहले आसानी से प्रवाहित हो जाता था, अब आजाद मार्केट की सड़कों पर बिखर जाता है, वहाँ भारी जल-जमाव हो जाता है। यह गंभीर समस्या है। इसका शीघ्र समाधान आवश्यक प्रतीत होता है।
आजाद मार्केट काफी पुराना है। करीब 50 वर्षों से यहाँ दुकानें लगती हैं, परन्तु अभी तक अधिकांश दुकानों में बिजली का सीधा कनेक्शन नहीं है। टाटा मोटर्स भी इस मामले में दुकानदारों की कठिनाईयों का समाधान नहीं कर रहा है। यह आवश्यक है कि सभी दुकानों में अलग-अलग विद्युत संयोजन किया जाए। इन दुकानों से टाटा मोटर्स नियमित किराया वसूलता है, मगर वहाँ की सड़क, मार्केट और इसके पार्किंग स्थल से निकलने वाले पानी को प्रवाहित करने के लिए समुचित नाला निर्माण नहीं हुआ है। साथ ही शौचालय की समस्या भी है। इसके कारण वहाँ के लोगों को काफी कठिनाईयाँ झेलनी पड़ रही हैं।
उपर्युक्त विवरण के आलोक में अनुरोध है कि बरसात के मौसम में दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी न हो इसके लिए इन समस्याओं का समाधान शीघ्र निकालने तथा यहाँ आवश्यक जन-सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाना चाहेंगे।