जमशेदपुर :भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 726वें नेत्र शिविर का शुभारंभ नेत्र रोगियों के जांच के साथ हुआ, जहां जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 32 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा 18 नेत्र रोगियों का चयन मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया। रविवार 30 जून को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र जांच के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, कार्यकर्ता राकेश मिश्र, अशोक कुमार घोषाल, राधेश्याम कुमार, आशीष कुमार, प्रकाशभानु महतो, श्याम कुमार प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थें।