स्व0 सुख देव सिंह जी के 26वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस में सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय एस0 डी0 सिंह जी की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 9.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यालय प्रेक्षागृह में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् एस. डी. सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की गई। तत्पश्चात् अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह, प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास, श्री प्रभाकर सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित एवं मंत्रोच्चारण कर किया गया।
पूर्वी जमशेदपुर के विधायक श्री सरयू राय ने रक्तदाताओं को डोनर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा0 सुधाकर सिंह, श्री चन्द्रगुप्त सिंह,
श्री शिव शंकर सिंह, श्री विजय खाँ, भाजपा नेता श्री विनोद सिंह, श्री रामाश्रय प्रसाद,
श्री संजय सिंह, श्री वाई. पी. सिंह, सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने भी रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
रक्तदान महादान है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित रखने में अपनी अहम् भूमिका निभाता है। इसी सामाजिक दायित्व के निर्वहन के क्रम में विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जनकल्याण हेतु रक्तदान षिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी एवं जमषेदपुर ब्लड बैंक सेंटर के सहयोग से किया जाता है।
कुल 375 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह षिविर एस0 डी0 सिंह मेमोरियल एडुकेषनल फाउण्डेषन (ट्रस्ट) के बैनर तले विद्यालय अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह जी के देख-रेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री दिवाकर सिंह ने रेड क्रॉस के सचिव श्री विजय कुमार सिंह के प्रति विषेष आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।