बारीडीह संगत का फरमान – चुनाव से ही चुना जाये प्रधान; सीजीपीसी के सांविधानिक प्रयास पर संगत की मुहर
बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए रस्साकसी पर संशय उत्पन्न विवाद और उहापोह को आखिरकार विराम लगाते हुए बारीडीह की सिख संगत ने अपना फैसला सुना दिया है। गुरु प्यारी संगत ने ‘बोले सो निहाल सतश्री अकाल’ के उद्घोष के साथ नए सिरे से प्रधान पद के लिए चुनाव की मांग की है।
शनिवार को आम सभा में संगत ने अपना बिलकुल रुख साफ कर दिया है
भगवान सिंह ने कहा कि संगत का फैसला ही सर्वोपरि है और वे इस सम्मान करते हुए और इसका अक्षरशः पालन कर जल्द ही चुनाव करवाने के लिए उचित कदम उठाये जायेगें। चेयरमैन सह झारखण्ड राज्य गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंदर सिंह ने इसे संगत की जीत करार दिया। शैलेंदर सिंह ने कहा संगत सही और गलत का फर्क बहुत अच्छी तरह पहचानती है। महासचिव अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला का कहना है कि फ़िलहाल चुनाव होने तक संगत के सहयोग से सीजीपीसी बारीडीह गुरुद्वारा का प्रबंधन का कार्य देखेगी और इसके लिए रुपरेखा तैयार की जा रही है।