उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के माध्यम से जल्द से जल्द पेयजल सुविधा मुहिया करवाएं।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि लंबित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया साथ ही कहा की योजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न हो यह सुनिश्चित करें। इसके लिए सतत निगरानी एवं निरीक्षण करते रहे।
उपायुक्त ने खराब चपानलों की मरमती एवं पानी पाइप लाइन का मरमत्ती करते रहे। लोगों को पेयजल की समस्या ना हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल श्री राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।