अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जय हिंद बालिका,मध्य विद्यालय बागडोरा जमशेदपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जय हिंद बालिका,मध्य विद्यालय बागडोरा जमशेदपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में योगगुरु के रूप में हेल्पिंग हार्ड बागबेरा के सत्यानंद एवं रामजी ने भाग लिया इन दोनों के द्वारा,विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ,रसोइया ,एवं,छात्र छात्राऑ को योग की शिक्षा दी एवं योग के महत्व एवं प्रतिदिन सुबह योग करने के फायदे को बताया कार्यक्रम में राकेश कुमार सिंह,अनीता सुरीन,जमुना महतो,गोपाल जी पांडे,संदीप कुमार सिंह, स्फीरा, चांपी, सुनैना दास,लक्ष्मी देवगम के सदस्यो एवं जय हिंद बालिका मध्य विद्यालय के लगभग300छात्र छात्राओं ने भाग लिया।