*20 अक्टूबर को जामताड़ा के सभी प्रखंडों के मतदान केंद्र के संबंधित क्षेत्रों में पहुंचे बीएलओ*
*20 अक्टूबर को भी जारी रहा बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम*
*बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन*
*मतदाताओं के सत्यापन के लिए घर-घर पहुंचे बीएलओ*
जामताडा जिले के सभी प्रखंडों में स्थित सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ 19 अक्टूबर 2019 को अपने-अपने मतदाताओं के घर पहुंचे और 20 अक्टूबर को भी वे घर-घर पहुंचें।
उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री गणेश कुमार के निर्देश पर ‘‘बीएलओ आपके द्वार‘‘ 19 एवं 20 अक्टूबर को बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इसकी शुरूआत 19 को हुई और 20 अक्टूबर को भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदाता सत्यापन का कार्य किया।
बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत जामताडा जिले के सभी प्रखंड नारायणपुर, जामताडा, कर्माटांड़ फतेहपुर,नाला,कुंडहित प्रखण्ड क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केन्द्र के सम्बंधित क्षेत्रांं में बीएलओं मतदाताओं के घर पहुंचे और मतदाता सूची में उनके नाम का सत्यापन किया। साथ ही 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरा करने वाले युवकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फोर्म-6 प्राप्त किया। बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सत्यापन के क्रम में अनुपस्थित मतदाता, दूसरे जगह शिफ्ट हो जाने वाले मतदाता और मृत मतदाताओं की भी पहचान की गयी। जिन मतदान केन्द्रों पर महिला लिंगानुपात कम है, उन मतदान केन्द्रों पर विशेष रूप से महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरा जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को चिन्ह्ति कर उनकी सूची उपलब्ध कराया जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से प्राप्त सूचना ईआरओं नेट में मार्किंग हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है।
वहीं किसी तरह से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित/छूटे मतदाताओं का भी नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरवाया गया।
मतदाता सूची में नाम निबंधन हेतु प्रपत्र-6 प्राप्त कर पंजीकरण हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है। बीएलओ आपके द्वार कार्यक्रम का सुपरवाईजरों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण भी किया गया!कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदान केन्द्रों में महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की भी जानकारी ली गयी।