*कुवैत अग्निकांड में मृतक राजधानी रांची के रहने वाले अली हुसैन का शव पहुंच रांची .
*मृतक के परिजन को उपायुक्त ने सौंपा 05 लाख की अनुदान राशि का चेक
*मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना अंतर्गत सौंपा गया चेक
कुवैत के मंगाफ शहर की इमारत में हुए भीषण अग्निकांड में 40 से ज्यादा भारतीयों की हुई मौत हुई थी इसमें झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी निजाम नगर के रहने वाली मोहमद अली हुसैन भी शामिल है …..
हिंदपीढ़ी निजाम नगर ,बच्चा मस्जिद रोड के रहने वाले मुबारक हसन के बेटे अली हसन 18 दिन पूर्व यानी 24 मई को कुवैत कमाने के लिए गए थे , कुवैत में वह एक सुपर मार्केट में सेल्समैन का काम कर रहा था …… इसी बीच कुवैत की इमारत में हुई भीषण अग्निकां हादसे का वह शिकार हो गया …….
कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन का पार्थिव शरीर कुछ देर पहले रांची एयरपोर्ट पर लाया गया। शोक संतप्त परिजनों के साथ उपायुक्त, राँची राहुल कुमार सिन्हा भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। उन्होंने मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों से बातचीत की एवं उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आप सभी के साथ है।
कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों को 05 लाख की अनुदान राशि चेक सौंपा गया। मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना अंतर्गत उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने मृतक के भाई मोहम्मद आसिफ को चेक सौंपा।