सांसद पुतरू के ग्रामीणों से मिलकर मामले की ली जानकारी
ग्रामीण एसपी, डीएसपी और सीओ से फोन में बात कर जमीन के मामले की जानकारी दी
गालूडीह: संवाददाता
सांसद विधुत वरण महतो शुक्रवार को पुतरू गांव पहुंचकर पुतरू के ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद को ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र दुबे नामक व्यक्ति के द्बारा एन एच किनारे फुटबॉल मैदान के बगल में घर बना रहा है जिसमें वह सरकारी जमीन को भी दखल कर घर बना रहा है जो कि गांव का गौचर भूमि है, साथ ही साथ उस भुमि पर गोरू खुटा भी होता है। इसको लेकर कई बार बैठक हुई और काम भी रोका गया था वह भी कहा था कि सरकारी जमीन पर काम नहीं करेंगे लेकिन रात में लाइट लगा कर काम करता था।
सांसद ने ग्रामीणों को बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी से बात की है और जमीन संबंधित मामले की जानकारी दी है। उन्होंने डीएसपी से बात की उन्होंने कहा कि जमीन विवाद विगत 7 माह से चल रहा है।वह दबंगई से काम कर रहा है। इसके साथ ही साथ छात्र, महिलाओं के नाम पर मामला दर्ज किया गया है इसके साथ ही साथ निर्दोष लोगों के उपर मामला दर्ज किया गया है। गलती उधर से ही की गई है। इसके बाद सीओ और थाना प्रभारी से भी बात की।सीओ से कहा नापी करवाकर सही नापी दी जाए।इधर महिलाओं ने सांसद से बताया कि पुलिस रात को आ रहा है और ग्रामीणों को उठा रहा है । गांव के हाकिम मांझी और प्रफुल्लो महतो को उठा कर जेल भेज दिया। इससे ग्रामीणों में डर कि माहौल है ग्रामीण घर में नहीं सो रहे हैं। सांसद ने अश्वासन दिया कि चिंता मत कीजिए सब ठीक हो जाएगा।