एसपी मनीष टोप्पो द्वारा गठित एसटीएफ टीम ने अवैध बालू लदे तीन हाइवा को किया जब्त
गम्हरिया:जिले के एसपी मनीष टोप्पो द्वारा गठित एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे तीन हाइवा को जब्त किया है।
हालांकि तीनों हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। एसटीएफ टीम को एक हाइवा (संख्या- जेएच05सीएच/5781) को टाटा-कांड्रा मार्ग पर स्थित आरआर एक्विकॉन्स प्लांट के अंदर धर्मकांटा में खड़ा मिला जिसे जब्त कर लिया। इसके अलावा दो हाइवा (संख्या- जेएच05बीके/1700 और जेएच05सीयू/9082) को मुख्य मार्ग से जब्त किया गया जिसे गम्हरिया थाना में रखा गया है। इस बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल एवं सरायकेला अनुमंडल के लिए अलग-अलग एसटीएफ का गठन किया गया है।
बीते गुरुवार की देर रात सूचना मिली कि ईचागढ़ के रास्ते अवैध बालू लेकर पांच हाइवा कांड्रा के रास्ते आदित्यपुर में प्रवेश करने जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी ने दोनों एसटीएफ को अलर्ट कर दिया। इस दौरान जैसे ही पांचों हाइवा गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा से कांड्रा में प्रवेश किया, एसटीएफ टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया।
पुलिस की भनक लगते ही दो हाइवा चालक मार्ग बदलकर भागने में सफल रहे, जबकि तीन हाइवा को टीम ने पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है। विदित है कि एनजीटी के निर्देश पर आगामी माह अक्टूबर’2024 तक बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन जारी है।