*_Jamshedpur – – – -_*
*_स्कूल में हैंडवाश डे मनाया गया – – – -_*
_Jamshedpur – – तारा पब्लिक स्कूल हाता में हैंडवाश डे मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल ‘हैंड वॉशिंग डे’ यानी की ‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’ मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य है लोगों को अपने कुछ दैनिक कार्यों को करने से पहले व बाद में हाथ धोने के प्रति जागरूक करना। इसके साथ साथ विद्यालय के शिक्षक हेम पात्र ,सपन पात्र तथा विश्वामित्र खंडायत ने भी बच्चों को हाथ के धुलाई से लाभ तथा हाथ धोने के सात तरीके बताये ।सभा का संचालन शिक्षक शुक्रा सिंह सरदार ने किया ।इस अवसर पर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक , मिहिर गोप,प्रसनजीत विश्वास, शिक्षिका हैमंती महाली,जैनिद होरो, कहकशां परवीन,असरन सोय,पानमुनी भुमिज तथा जसमीन मूर्मु एवं सरला मूर्मु आदि उपस्थित थे।_