*●अब संथालपरगना में केवल विकास और विकास होगा—रघुवर दास*
*●मुख्यमंत्री ने साहेबगंज के बरहेट में आयोजित जन चौपाल में शामिल हुए*
*●मुख्यमंत्री ने 25,012.33 लाख की 565 योजनाओं का शिलान्यास व 7, 411.10 लाख की 154 योजनाओं का उद्घाटन किया*
*●जन चौपाल के माध्यम से 72067 लाभुकों के बीच 21840.90 लाख की परिसंपत्तियों को हुआ वितरण*
*●मुख्यमंत्री ने साहेबगंज में नर्सिंग कौशल कॉलेज के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया*
======================
*★संथाल के विकास की गति बढ़ रही है*
*—रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
======================
*भोगनाडीह/बरहेट/साहेबगंज।*
बरहेट में जिन गरीबों का पीएम आवास योजना के तहत आवास नहीं बना है उनके लिए आकांक्षी जिला को प्राप्त राशि में से 10 करोड़ का आवंटन आवास निर्माण के लिए उपायुक्त कर दें। सरकार ने 250 अतरिक्त घर का आवंटन किया है, उसके तहत भी जरूरतमंदों को आवास दें। सखी मंडल की सदस्यों से पूरे जिले में सर्वे करा कर छूटे हुए शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें। गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए। वर्तमान सरकार शासन और जनता के बीच किसी तरह की दूरी नहीं रखना चाहती। वर्षों की इस खाई को हमें पाटना है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने साहेबगंज के भोगनडीह में आयोजित जन चौपाल में कही।
*संथाल के विकास को दी है प्राथमिकता*
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल का विकास हमारी प्राथमिकता है। यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से दिलाना हमारा कर्तव्य है। इन कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए घर घर बिजली, आवागमन हेतु सड़क का निर्माण किया गया। महिला सशक्तिकरण के कार्य हुए। लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की पेयजल योजना पूरी होने वाली है। योजना का पूर्ण होने से बड़ी आबादी को उनके घर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। सरकार 2022 तक राज्य के सभी घरों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने को कृतसंकल्पित है।
*बरहेट के किसान योजना का लाभ लें*
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरहेट के मात्र 7 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत निबंधन कराया है। बरहेट के किसानों के बीच भ्रामक प्रचार किया गया कि पैसे देकर सरकार आपकी जमीन ले लेगी। जबकि 5 वर्ष में सरकार ने किसी की जमीन नहीं। इस तरह का प्रचार करने वाले आपका विकास नहीं चाहते हैं। आप योजना का लाभ लें। आपके जैसे 26 लाख किसान योजना का लाभ लेकर पहली किस्त प्राप्त कर चुके हैं। 23 अक्टूबर को किसानों को दूसरा क़िस्त भी मिलेगा।
*आप जगे और विकास आपका हक है, स्थानीय बच्चियों को मिलेगा काम*
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन चौपाल का मकसद आप सभी को योजनाओं की जानकारी देना और जागरूक करना है। आप अपने अधिकार के प्रति जागरूक बने। भ्रष्टाचार मुक्त झारखण्ड का निर्माण हमें मिलकर करना है। सरकारी सेवक अगर भ्रष्टाचार करेंगे तो उन्हें विरमित किया जाएगा। यहां शुरू हो रहे नर्सिंग कॉलेज में स्थानीय बच्चियों को रोजगार मिलेगा। इस तरह 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलना है जहां बच्चियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना है। संथाल परगना के सभी प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खोलने की भी योजना है।
*इस अवसर पर विधायक श्री अनंत ओझा, उपायुक्त साहेबगंज श्री राजीव रंजन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।