आज दिनांक 19 अक्टूबर 2019 जामताड़ा में मुख्यमंत्री जनसंवाद की जामताड़ा समाहरणालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में की गई।
असंतुष्ट जवाब के 125 मामलों का समीक्षा किया साथ ही संतुष्ट एवं सही जवाब दोबारा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया जिससे कि जल्द से जल्द मामला का निष्पादन किया जा सकेगा। साथ ही लंबित मामला में बिजली विभाग के 109 मामले हैं, तथा लंबित मामलों में जिला आपूर्ति विभाग के 55 मामले हैं तथा अन्य विभाग के मामले भी हैं। जिसमें उप विकास आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द मामलों का भी निष्पादन करें।
सीधी बात की समीक्षा बैठक में 40 मामलों का समीक्षा किया गया। जिसमें बिजली विभाग के 9, आपूर्ति विभाग के 7 एवं अन्य विभाग के लंबित मामले थे।
समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए साथ ही जन शिकायतों को दूर करने तथा परफॉर्मेंस सुधारने की सख्त हिदायत दी गई।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा इक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला, परियोजना इकोनॉमिक्स पदाधिकारी अनूप कुमार, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, जिला कल्याण पदाधिकारी, जीआरसी दिग्विजय उपाध्याय एवं संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।