राष्ट्र सेविका समिति झारखंड प्रांत के कार्यक्रम में आज मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे सुनीता हल्देकर
राष्ट्रीय सेविका समिति झारखंड प्रांत का विशेष प्रशिक्षण वर्ग 3 जून से 12 जून तक प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साधुडेरा बिरसानगर में जारी है
जिसमें तेजस्वी हिंदू राष्ट्र के निर्माण हेतु बहनों को शारीरिक , बौद्धिक एवं मानसिक क्षमताओं के विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज के मुख्य वक्ता होंगे सुनीता हल्देकर और इन विषयों पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय विषयों पर चिन्तन चर्चा,बौद्धिक, प्रात: सायं शाखा ,दण्ड प्रहार, खड़गपुर प्रहार ,लेजियम ,आत्म रक्षा ट्रेनिंग