सरायकेला पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर लूटे 12 हजार रूपए
सरायकेला जिला चांडिल थाना क्षेत्र कार्नीडीह स्थित एच.एल.एम पेट्रोल पंप पर बाइक सवार चार बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर 12 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी। बतया जाता है की बीते रात करीब दस बजे एच एल एम पेट्रोल पंप में नाईट सेल्समेंन तेल दें रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार चार युवक वहां पर आए। एक युवक ने मुँह पर गमछा लगा रखा था, दो बदमाशोँ ने धक्का मारकर और उन पर पिस्तौल तान दी। आरोपितों ने धमकी दी कि जितने भी रुपये हैं चुपचाप निकाल कर दे दो नहीं तो गोली मार दी मारदेंगे। इसके बाद आरोपितों ने सेल्समैन सम्भु नाथ महतो, और सागर सिंह सरदार से 12हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि चांडिल थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर इससे पहले भी लूट की वारदात हो चुकी है।