चोरी मामले में 24 घंटों के अंदर एक आरोपी आभूषण के साथ गिरफ़्तार
– जमशेदपुर पुलिसर ने मानगो क्षेत्र में विगत 8 और 9 जून के मध्यरात्रि में हुए चोरी के घटना का उद्भेदन 24 घंटों के भीतर कर दिया है, जहाँ पुलिस ने अभियुक्त के गिरफ़्तारी के साथ चोरी हुए आभूषण कों भी बरामद किया है,
बता दें की विगत 8 और 9 जून के माध्यरात्रि के समय मानगो के रोड नंबर 14 स्थित नमजून निषा के आवास में चोरी की घटना घटित हुई थी जिसपर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी की और कपाली थाना क्षेत्र से शेख मोहम्मद अनवर कों गिरफ्तार किया,
उसके पास से पुलिस ने चोरी किये गए आभूषण एवं नगद भी बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त कों न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.