बिरसानगर पुलिस को लगातार दूसरी दिन मिली बड़ी सफलता ,हत्याकांड खुलासा के साथ अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
जमशेदपुर के बिरसानगर
पुलिस को लगातार दूसरी दिन बड़ी सफलता मिली है कल हत्याकांड का खुलासा कर बिरसानगर पुलिस का मनोबल बढ़ा था तो आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर एक बार क्षेत्र को फिर दहशत में आने से बचाया है
ज्ञात हो कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान बिरसा नगर थाना अंतर्गत मोहरदा बस्ती, नियर निर्मल स्टोर के पास चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त को 02 देशी अवैध पिस्तौल, 04 जिंदा गोली, 03 मोबाइल एवं 01 कार आई 10 के साथ गिरफ्तार किया है
पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधी कों गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है, इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत ने एक वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की बारिडीह होते हुए हुरलूँग के रास्ते में दो व्यक्ति एक कार में हथियार लेकर जा रहे हैं, इसपर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया, गिरफ्त में आये अपराधकर्मी का नाम विजय प्रधान एवं प्रदुमन प्रधान है जिनके पास से दो अवैध देशी पिस्टल एवं कारतूस समेत एक कार कों जब्त किया है, दोनों अभियुक्त किसी बड़े घटना कों अंजाम देने की फिराक में जुटे थे, दोनों ही अभियुक्ततों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.
कल बिरसा नगर पुलिस ने लुपुंगडीह राजू हत्याकांड का किया था
बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में हुई राजू की हत्या का बिरसानगर पुलिस ने खुलासा किया पुलिस , उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान के क्रम में प्रेम प्रसंग में हत्या का सुराग मिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोज, उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया, नेपाली ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि हम दोनों साथ में काम करते थे पत्नी से संबंध के कारण घटना को अंजाम दिया,
पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक सी विष्णु कुमार बिरसानगर थाना के रिजर्व गार्ड ने अनुसंधान के क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
बहरहाल बिरसानगर पुलिस का मनोबल ऊंचा है एसएसपी के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र से अपराध अवैध कारोबारी भूमि माफियाओं पर नकेल कसने में थाना प्रभारी नमेधारी रजक ने बहुत हद तक सफलता पाई है माफियाओं पर अगर नज़र पुलिस रखने में कामयाब होती है तो अपराध की घटनाओं में कमी स्वाभाविक रूप से क्षेत्र में आएगी कम समय में थाना प्रभारी ने अपनी कार्य शैली से क्षेत्र में अपनी धमक दिखा दी है