जमशेदपुर सोनारी कागल नगर बाजार मे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवीनतम लक्ष्मी मेडिकल का हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर सोनारी कागल नगर बाजार मे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवीनतम लक्ष्मी मेडिकल का उद्घाटन शहर के प्रख्यात डॉक्टरों की टीम ने फीता काटकर किया शहर के जाने-माने प्रख्यात डॉक्टर एस सी पांडा डा आर एन बहादुर एमजीएम के पूर्व सुपरीटेंडेंट डा भारत भूषण समेत कई प्रख्यात डॉक्टरो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा शहर के प्रबुद्ध गणमान्य लोग मौजूद रहे उसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडे बीजेपी नेता श्री देवेंद्र सिंह कांग्रेस के नेता श्री आनंद बिहारी दुबे श्री अजय सिंह श्री राकेश तिवारी श्री रविंद्र झा श्री विजय खान श्री धर्मेंद्र सोनकर डा परितोष सिंह समाजसेवी कमल किशोर श्री नकुल तिवारी झामुमो के बड़े नेता श्री मोहन कर्मकार वरिष्ठ नेता श्री राजेश शुक्ला श्री रामाश्रय प्रसाद सरदार परविंदर सिंह श्री अंबुज कुमार समेत कई गणमान्य पत्रकारों एवं शिक्षाविदों प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लक्ष्मी मेडिकल का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ लक्ष्मी मेडिकल के मालिक श्री राकेश तिवारी ने कहा कि विगत 35 वर्षों से समाज सेवा करते आ रहा हूं और इस मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों की सेवा निर्वाध गति से प्रदान करता रहूं इस मेडिकल स्टोर खोलने का यही उद्देश्य और मकसद है यह मेडिकल स्टोर अन्य मेडिकल स्टोरो से अलग है यहां सभी प्रकार के डॉक्टरों की मौजूदगी के साथ 24 * 7 की सर्विस आकर्षक छूट समेत कई सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी । विदित हो इस मेडिकल स्टोर का उद्घाटन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा होना था लेकिन आचार संहिता होने के कारण यह टल गया।