गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया
बेगूसराय :बेगूसराय में अपराधी हुए बेलगाम स्वर्ण व्यवसाय को गोली से भून डाला। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है ।घायल व्यवसाय की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तरबन्ना निवासी कैलाश साह के 27 वर्षीय पुत्र भीम साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमित उर्फ भीम साह राजौड़ा स्थित बाजार में बजरंग ज्वेलर्स नाम का ज्वेलरी की दुकान है।
घटना देर शाम 7:30 बजे मुफस्सिल क्षेत्र हरदिया पेट्रोल पंप से थोड़ा दूर पहले बेखौफ बदमाशों ने रोक कर ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। भीम साह को पांच गोलियां लगी है गोलीबारी की आवाज सुनते ही डायल – 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति
गंभीर रहने के कारण निजी अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर वन डीएसपी सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है ।लूटपाट हुई या नहीं, इस संबंध
कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यवसाय भीम को रोका और उससे बैग लूटने लगे। विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। इस
दौरान भीम ने भागने का प्रयास किया। कुछ राहगीर बचाने के लिए रुके। लेकिन, बदमाशों ने उस पर भी हथियार तान दिया, जिसके डर से लोगों ने बचाया नहीं। हालांकि, तुरंत पुलिस पहुंच गई, जिसके कारण बदमाश भाग निकले और भीम को तुरंत अस्पताल लाया गया।
एसपी मनीष ने बताया कि हरदिया में गोली मारी गई है पुलिस टीम तुरंत पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।