देवलीश्वर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिवीर का होगा आयोजन
नाला/जामताड़ा: देवलीश्वर मंदिर परिसर में 10 नवंबर नि:शुल्क नेत्र जांच शिवीर का आयोजन किया जायेगा।सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे शिवीर में जांच होगी।उक्त बातों की जानकारी व्यावस्थापक गणेश चंद्र मित्र ने दिया।